देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ग्रीष्म ऋतु (कविता)

आकाश हो गया चुप
धरा ने धरा मौन
मन हुआ कुछ उदास
ये मौसम आया कौन
हवा हो रही ऊष्ण
भास्कर भी तमतमाया
घने वृक्षों की डालों पर
खग ढूँढ़ते छाया
हलदर हुआ निष्काम
देखे गगन की ओर
जैसे चंदा की आस में
बैठा हो चकोर
सरिता भी रीत गई
सागर लगाए आस
निशा संकुचित होकर
छोड़ रही उश्वास
तरुवर सर उठाए
झेल रहे कड़ी धूप
दिवस अचंभित सा खड़ा
निहारे सूखता कूप
सृष्टि हो चकित सी
खड़ी अपनी ही धुन
ग्रीष्मागमन में सुन रही
सावन की रुनझुन


लेखन तिथि : 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें