देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

दिल के घाव कभी तो भर जाएँगे (ग़ज़ल)

दिल के घाव कभी तो भर जाएँगे,
पर नज़रों से लोग उतर जाएँगे।

हम सच की कुटिया के बाशिंदे हैं,
झूठ अगर बोले तो मर जाएँगे।

देखना इक रोज़ तुम्हारे मण्डप पर,
हँसते-हँसते फूल बिखर जाएँगे।

राजा दशरथ को ये इल्म कहाँ था,
ख़ुद के वरदानों से मर जाएँगे।

कौन डुबाएगा दरिया में हमको,
ख़ुद पर राम लिखेंगे तर जाएँगे।


  • विषय :
लेखन तिथि : 2 फ़रवरी, 2022
अरकान : फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन
तक़ती : 22 22 22 22 22
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें