देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

धूमिल छाया (कविता)

धूमिल पड़ गई वो छाया!
कभी ख़ुशियाँ थी फैलाती;
फूलों-सा थी महकाती;
नीरव करके जीवन को,
मिट गई कभी थी साया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!

सूना-सूना जीवन है;
मधु लुट चुका मधुबन है;
लगता है जी को ऐसे,
न था, न बसंत कभी आया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!

न आती कभी ही यादें;
ख़ुशी औ ग़म की रातें;
हाँ! रातों के सपनों में,
ना ही मैं उसको पाया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!

हुआ शांत चित्त अपना;
विस्मृत हुआ जो सपना;
पहले ख़्वाहिश थी जिसकी,
अब एकाकीपन ही भाया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!

लगता वो एक सपना था;
ना ही कोई अपना था;
सपनों के ही क़िस्से में,
मै था ख़ुद को बहकाया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 28 अक्टूबर, 2017
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें