देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कोरोना से बचना है तो (नवगीत)

कोरोना से बचना
है तो
मास्क लगाएँ!

जीवन रक्षा की ख़ातिर
दो गज की दूरी!
साबुन-सेनेटाइजर
होता है ज़रूरी!!

है लाज़मी कुछ पल
अमन का–
बिगुल बजाएँ!

पोषक तो नही
अलबत्ता जान लेवा है!
मानव ही आहार है
मानव कलेवा है!!

बहती हुई
हवाएँ–
मातमी धुन सुनाएँ!

बुरा वक्त ये मानो
अजब सनक वाला है!
और आदमी बनता
मौत का निवाला है!!

हम किसके संग
हँसें-बोलें
और बताएँ!


लेखन तिथि : 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें