देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

चिड़ियों को डर लगे (नवगीत)

आज अपना घर भी
पराया सा घर लगे!
उनकी तो बात क्या
सुर्खाब के पर लगे!

अँधेरों के बाहुपाश
रातों को जकड़े!
जाल फ़रेबों का बुनते
अनचाहे लफड़े!

बाजों के झुंडों से
चिड़ियों को डर लगे!

आवागमन निषेधन है
दौड़ रही सड़कें!
मंगलमय क्षण के बदले
उपजी हैं झड़पें!

पाप के फल लटके हों
ऐसा शजर लगे!


लेखन तिथि : 29 मार्च, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें