युगों-युगों तक यह शुभ दिन
हर भारतीय को स्मरण रहे,
गूँजता रहे फ़िज़ा में नारा
26 जनवरी अमर रहे।
गणतंत्र हुआ भारत इस दिन
संविधान की ज्योत अजर रहे,
सदा ऊँचा रहे तिरंगा
26 जनवरी अमर रहे।
जाति धर्म का भेद मिटे
धर्मनिरपेक्षता प्रखर रहे,
मज़बूत हो गणतंत्र की नींव
26 जनवरी अमर रहे।
सुरक्षित हो अधिकार सबका
कर्तव्य बोध का असर रहे,
संविधान की छत्रछाया हो
26 जनवरी अमर रहे।
आपस में हो भाईचारा
सत्य अहिंसा का हो सहारा,
सुख समृद्धि शांति हर प्रहर रहे
26 जनवरी अमर रहे।
सर्वत्र भारत की जय जयकार हो
एकता अखंडता बनी रहे,
आशीष बरसे भारत माँ का
26 जनवरी अमर रहे।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें