देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

चाँदनी (कविता) Editior's Choice

नभराज तारकेश्वर ने
तारिका नक्षत्रों की सभा बुलाई
चन्द्रप्रभा रानी श्वेत पोशाक में सज कर आई
शीतल सौम्य हवा भी स्वागत कर इतराई
तारों ने भाँति-भाँति तिलिस्म रूप धर कर
कौशल कई दिखा डाले
चाँद संग चाँदनी ताली बजा मुस्कुराई
आसमानी राज दरबार सजाने में
नवरत्न राज दरबारी हो गए व्यस्त
चाँद ले चला चाँदनी को
नभमंडल भ्रमण करवाने
अर्धरात्रि बीत गई, हँसी और ठिठोली में
खिलती हुई चाँदनी की लौ हो जाएगी मद्धिम
यह सोच चाँदनी हुई उदास
चाँद होकर व्याकुल पूछा
क्या हो गया, क्यों हो उदास,
चाँदनी बोली, कुछ देर में ही
छोड़कर मुझे चले जाओगे
आठ पहर बाद
फिर मुख अपना दिखाओगे
चाँद पकड़ कर हाथ चाँदनी का
बोला, मत हो उदास
अर्ध मास मैं तुम संग
तेरा बन रहूँगा अर्द्धव्यास
उजास से भरी चाँदनी समा गई चाँद में
प्रेम प्रकाश में हो गई लुप्त
फिर मिलन की आस में...।


लेखन तिथि : 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें