देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

भैया दूज (कविता)

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष
द्वितीया तिथि को भैया दूज होता है,
इसी दिन चित्रगुप्त जी का
पूजन भी होता है,
भाई यम और बहन यमुना के
अद्भुत मिलन का ये पर्व
यम द्वितीया भी कहलाता है।
व्यस्त रहा यम बहुत दिनों से
बहन से न मिल पाया,
जब यम बहन से मिलने आया
तभी से यह दिवस भाई बहन के
मिलन का शुभदिवस
भैयादूज कहलाया।
मान्यता ये भी है कि
भाई बहनों के घर जाए,
बहन भाई का ख़ुशी-ख़ुशी
आदर सत्कार करे,
रोली अक्षत चंदन से टीका करे
आरती उतारे, मिष्ठान खिलाए
सुख समृद्धि की मंगल कामना करे
प्रेम से भोजन कराए
बार-बार आने का आग्रह करे।
भाई बहन के पैर छूए
आशीर्वाद ले ही नहीं, दे भी,
मायके आने का आमंत्रण भी दे,
मायके में पूर्ववत सम्मान,अधिकार का
पूर्ण विश्वास दिलाए,
माँ बाप की कमी न महसूस होने दे,
बहन ही नहीं बेटी की तरह
दुलार प्यार दे, उपहार दे।
भाई दूज की सार्थकता को
मज़बूत आधार दे।
तब भाई ही नहीं बहन का भी
निश्चित कल्याण होगा,
यम और यमुना का आशीर्वाद मिलेगा
दोनों का जीवन ख़ुशहाल होगा।


लेखन तिथि : 6 नवम्बर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें