छोड़ आई जो माँ की गली
वो गली गुम गई है
वो राह तकती दो आँखें
हमेशा के लिए बंद हो गई हैं
वो मोहल्ला भी नहीं रहा
वो लोग भी न जाने कहाँ गए
कुछ वक्त की भेंट चढ़ गए
कुछ के मुखौटे बदल गए
बाज़ार भरा पड़ा था
पर मेरा कुछ सामान न था
बस थी तो माँ की गंध
था वही अहसास
उस अहसास को लपेट कर
उस गंध को साँसों में भरकर
समेट लिया सब मैंने
जो था मेरे ही अपने पास
जीने के लिए था वो पर्याप्त।
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें