देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अहसास (कविता)

छोड़ आई जो माँ की गली
वो गली गुम गई है
वो राह तकती दो आँखें
हमेशा के लिए बंद हो गई हैं
वो मोहल्ला भी नहीं रहा
वो लोग भी न जाने कहाँ गए
कुछ वक्त की भेंट चढ़ गए
कुछ के मुखौटे बदल गए
बाज़ार भरा पड़ा था
पर मेरा कुछ सामान न था
बस थी तो माँ की गंध
था वही अहसास
उस अहसास को लपेट कर
उस गंध को साँसों में भरकर
समेट लिया सब मैंने
जो था मेरे ही अपने पास
जीने के लिए था वो पर्याप्त।


लेखन तिथि : 27 अप्रैल, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें