देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आईना ज़िंदगी का (कविता)

हौसला है तो यारो,
कुछ काम कर डालो,
अपना वक़्त ज़िंदगी में,
अपने नाम कर डालो।
छोड़ दो ये दुनिया
किसको क्या कहेगी,
यदि ये भी हम सोचेंगे,
तब दुनिया क्या सोचेगी।
कर के यक़ीन ख़ुद पर,
बढ़ते चलें हम प्रतिपल,
हर एक एक श्वास में,
उद्देश्य को जाग्रत किए।
स्वप्न करके साकार,
कुछ कर दिखाओ यारो,
ये वक़्त जो मिला है,
अवसर का लाभ उठा लो।
कठपुतली बन के इशारों पर,
नाचो ना लोगों के सामने तुम,
जो आईने दिखाए लोगों ने
उनको ज़लील करके तुम।
बढ़ चलो थामने,
ऊँचाइयों को कभी,
चौक जाएँगे देख,
चमत्कार फिर सभी।
लो फ़ैसला अडिग,
ख़ुद की करो पहचान
तू ज़िंदगी का मालिक है
इस बात को जरा मान।


लेखन तिथि : 3 अगस्त, 2018
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें