देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आदमियत होने की शर्त लिखता हूँ (कविता)

मैं कविता लिखता हूँ
इसलिए लोग कहते हैं
कवि हूँ
पर, मैं एक आदमी हूँ
आदमियत होने की शर्त लिखता हूँ
जहाँ
पर्त खोलने की कोशिशें होती हैं
इस अँधकार युग में।

आदिकाल से होते हुए
आधुनिक अन्धकाल तक
जो इक्कीसवीं सदी की
महामारी जनित
मानवीय मूल्यों के
ग्रास का समय है
युद्ध से लेकर मानसिक
यातना तक का समय हैं
इस समय में
कवि
यथार्थ बोध, सम्वेदना लिखता है
जो चहुँओर दिखता है
लेखक! समाज के बदलते परिवेश को
तीव्रगामी तीक्ष्ण बोधिसत्व को
गढ़ने में लगा हैं
जो क्रंदन के बाद का समय दिखता है
जहाँ एक सुनहरा भविष्य दिखता हैं
जो कवियों की सार्थक
सर्जकता हैं जहाँ एक स्वाभिमान
निर्भीकता हैं।


रचनाकार : विनय विश्वा
लेखन तिथि : 15 मार्च, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें